मांडा में बीस हजार का इनामी गिरफ्तार
Gangapar News - मांडा। चार साल से फरार चल रहे, अंतर्प्रांतीय संगठित अपराधी व बीस हजार के इनामी

चार साल से फरार चल रहे, अंतर्प्रांतीय संगठित अपराधी व बीस हजार के इनामी आरोपी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर मांडा पुलिस ने न्यायालय भेजा। मेजा थाने के अपराध संख्या 167/21 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में नामित बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी दीपक कुमार पुत्र भारत कुमार निवासी ग्राम सराय छत्ता, ढिंगईपुर, थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर मांडा पुलिस ने न्यायालय भेजा। थाना मेजा व मांडा क्षेत्र में संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दीपक कुमार सहित पांच आरोपियों के खिलाफ सात अप्रैल 2021 को मेजा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई।
गिरफ्तार दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बिहार ओनसोन में क्रेशर प्लांट पर मुंशी की नौकरी करता था। वहाँ राहुल व रुस्तम से उसकी दोस्ती हो गयी। वहीं से रुपये के लालच में घरों, वाहनों और बैटरी चोरी का धंधा करने लगा। मेजा, मांडा क्षेत्र में भी दर्जनों चोरी की घटनाओं में आरोपी ने संलिप्तता बतायी। आरोपी दीपक के खिलाफ मेजा व मांडा थाने में भी चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के भय से चार साल से फरार चल रहे आरोपी को इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह की टीम ने प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। लिखापढ़ी के बाद आरोपी को न्यायालय भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।