बिहटा अनुग्रह नारायण रोड रेल प्रोजेक्ट में शीघ्र लगे काम
करपी, निज संवाददाता। यह पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री के नाम से चलाया जा रहा है।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में रेलवे संघर्ष समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने की। उन्होंने कहा कि लगातार रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा हस्ताक्षर एवं पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। यह पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री के नाम से चलाया जा रहा है। सैकड़ों पोस्ट कार्ड अभी तक प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के कार्यालय में भेजा गया है। इन्होंने कहा कि वर्षों से पुरानी मांग है, बिहटा- औरंगाबाद रेलवे लाइन का शीघ्र निर्माण कराया जाए। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू की जाए।
लगातार इसके लिए संघर्ष समिति के द्वारा जन आंदोलन एवं संघर्ष किया जा रहा है। आंदोलन के फलस्वरुप 120 किलोमीटर का सर्वे एवं डीपीआर बनाने की मांग केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकार कर ली गई है। शेष के लिए आंदोलन चल रहा है। इन्होंने कहा कि जब तक रेलवे लाइन पूरी तरह बिछ नहीं जाता है तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे तथा संघर्ष समिति लगातार आंदोलन करती रहेगी। बैठक में विनोद पटेल, लाल पटेल, केदार पटेल, मदन अंसारी, धनंजय कुमार, राजनीति यादव, रजनीश यादव, मंटू यादव, दिलीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव एवं रेलवे संघर्ष समिति के अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।