गोली से मौत मामले में एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में 12 वर्षीय आयात की गोली लगने से मौत हो गई। 16 मई को कब्रिस्तान के जमीन विवाद में गोली चली थी। एसपी अशोक मिश्रा ने मामले की जांच की और आरोपियों की शीघ्र...

वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में सर्किल इंस्पेक्टर की 12 वर्षीय पुत्री आयात की गोली लगने से हुई मौत मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार की देर शाम नूरनगंज गांव पहुंचे। घटनास्थल के मुआयना करने के बाद उक्त मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से सारी बातो की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इस कांड में संलिप्त सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने की बात कही। 16 मई को कब्रिस्तान के जमीन विवाद के कारण गोली चली थी जिसमें उक्त बच्ची जख्मी हो गईं थी जिसे ईलाज के दौरान मौत हो गया था। दोनों और से अलग -अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने एक पक्ष से पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।