वारिसनगर में महिला के झोले से 49 हजार उड़ाये
मथुरापुर के पीएनबी बैंक से 49 हजार रुपये निकालने के बाद एक महिला का पैसा चुरा लिया गया। पीड़िता रानी खातून ने बताया कि चार-पांच महिलाओं ने उसे घेरकर उसका झोला चुरा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 23 May 2025 02:02 AM

वारिसनगर। मथुरापुर घाट स्थित पीएनबी बैंक से आगे मथुरापुर- खानपुर मुख्य सड़क पर से एक महिला के झोला में रखे 49 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित महिला मथुरापुर वार्ड 13 की निवासी रानी खातून ने बुधवार की देर शाम थाना में एक आवेदन दी है। जिसमें उसने कहा है कि पीएनबी बैंक मथुरापुर से पैसा 49 हजार रुपये निकालकर झोले में रखकर जा रहे थे इसी बीच बैंक से आगे सड़क पर भीड़ लगी थी। इसी दौरान चार -पांच महिलाएं मेरे शरीर में सट गईं और झोला में रखें पैसा निकाल लिया। इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आवेदन मिलते ही सीसी फुटेज खंगालने के साथ अंग्रेतर कार्रवाई में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।