जैव-विविधता का नुकसान से वनस्पति व प्राणी जगत के समक्ष गंभीर संकट
वन एवं खनन क्षेत्रों के अंधाधुंध दोहन से परहेज करने पर जोर , अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एसएस कॉलेज के भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति के साथ सामंजस्य और...

वन एवं खनन क्षेत्रों के अंधाधुंध दोहन से परहेज करने पर जोर एसएस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एसएस कॉलेज के भूगोल विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्नेहा स्वरुप ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम वैज्ञानिक और भौतिक उपलब्धियों को प्राप्त करने के बावजूद हम जल, भोजन, आवास, कपड़ा, दवा जैसी मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राणवंत पारिस्थितिक तंत्र पर निर्भर हैं।
इस तरह जैव-विविधता हमारे लिए आर्थिक सुरक्षा, उत्तम स्वास्थ्य, जलवायु संतुलन और हमारी विशिष्ट परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने की आश्वस्ति है। उन्होंने आगे कहा कि जैव-विविधता का नुक़सान वस्तुत: समग्र वनस्पति व प्राणी जगत के समक्ष गंभीर संकट की तरह है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वव्यापी पर्यावरण प्रदूषण से पृथ्वी पर मौसम , परिवेश और मानवीय व प्राणी जीवन की परिस्थितियों में तेज़ी से बदलाव आ रहा है। उन्होंने वृक्षारोपण, प्रदूषण पर नियंत्रण और वन एवं खनन क्षेत्रों के अंधाधुंध दोहन से परहेज करने पर जोर दिया। भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ हुलेश मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि स्थलीय पर्यावरण का तीन चौथाई भाग तथा समुद्री पर्यावरण का दो-तिहाई हिस्सा मानवीय गतिविधियों के कारण परिवर्तित हो चुका है। उन्होंने तीव्र औद्योगिक विकास और जैव-विविधता के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। सहायक प्राध्यापक डॉ सीमा कुमारी ने जैव-विविधता के संरक्षण और पुनस्र्थापन के लिए सामूहिक भागीदारी को आवश्यक बताया। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में पूजा भारती, अन्नु कुमारी,सौरव कुमार आदि शामिल रहे। इनसेट बच्चों को पौधारोपण की सिखायी गयी विधि प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास रही जहानाबाद, निज संवाददाता अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गया वन प्रमंडल के जहानाबाद वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। गया के वन प्रमंडल पदाधिकारी गया शशिकांत कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास रही। शहर के क्रेन स्कूल एवं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय होरिलगंज के छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को पौधारोपण की विधि सिखायी गयी। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा पर्यावरणीय क्विज के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ऋतु पर्णा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में वन पाल तथा वन रक्षियों का अहम योगदान रहा। पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। फोटो- 22 मई जेहाना- 12 कैप्शन- अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर जिला स्थित विद्यालय में पौधरोपण करती छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।