वार्ड सभा में महापौर के समक्ष लोगों ने रखी स्ट्रीट लाइट व सड़क की समस्या
मुंगेर में नगर निगम ने 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम के तहत वार्ड सभा का आयोजन किया। वार्ड 41, 43 और 44 में स्थानीय निवासियों ने समस्याएं जैसे खराब स्ट्रीट लाइट, क्षतिग्रस्त सड़क, नाला सफाई और शुद्ध...

मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार के आदेश पर नगर निगम की ओर से सभी वार्ड में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत वार्ड सभा आयोजित कर मुहल्लेवासियों की समस्या सुनी जा रही है। आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत गुरूवार को वार्ड नंबर 41, 43 और 44 में वार्ड सभा आयोजित किया गया। महापौर कुमकुम देवी सहित नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न वार्ड सभा में मुहल्लेवासियों ने मुहल्ले की समस्याएं रखी। इस दरम्यान लोगों ने स्ट्रीट लाइट खराब रहने, सड़क क्षतिग्रस्त रहने व नाला की सफाई नहीं होने तथा सामुदायिक भवन नहीं रहने की समस्या रखी।
तीनों वार्ड के लोगों ने शुद्ध पेयजल घर तक नहीं पहुंचने की समस्या से महापौर को अवगत कराया। मुहल्लेवासियों की समस्या सुन महापौर ने समस्या के समाधान के लिए बोर्ड में योजना पारित कराने की बात कही। तथा पेयजल की समस्या समाधान के लिए एजेंसी से बात करने की बात कही। वार्ड सभा में नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, सिटी मिशन प्रबंधक मो.फैज, वार्ड आयुक्त प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।