मुंगेर में खरीफ अभियान- 2025 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
फोटो: मुंगेर-2, संयुक्त कृषि भवन सफियाबाद में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएओ एवं अन्य

मुंगेर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खरीफ अभियान- 2025 के तहत संयुक्त कृषि भवन सफियाबाद में जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के किसानों, कृषि समन्वयकों एवं कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर एवं राज्य मुख्यालय से आए सहायक निदेशक (शस्य), भूमि संरक्षण नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में शामिल किसानों एवं कृषि कर्मियों को खरीफ मौसम के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, संकर मक्का, मिलेट्स, संकर धान, सामान्य धान, दलहन, तेलहन, तथा पपीता, ओल, नींबू, अंजीर, नारियल जैसी उद्यानिक फसलों के उत्पादन के लिए प्रखंड स्तर तक लक्ष्यों का विखंडन कर सभी संबंधित कृषि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि, तारापुर अनुमंडल में नव स्थापित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में सभी नमूनों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही, प्राकृतिक कृषि योजना के तहत गंगा नदी से 5 किलोमीटर की परिधि में 5 क्लस्टरों को चयनित कर पूर्णतः प्राकृतिक विधि से फसल उत्पादन किया जाएगा। इस कार्यशाला में जिला मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के सहायक निदेशक, उप- परियोजना निदेशक (आत्मा), अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (सदर, तारापुर, हवेली खड़गपुर) एवं जिले के प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यशाला का उद्देश्य आगामी खरीफ सत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान कर उत्पादन वृद्धि सुनिश्चित करना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।