Vihar State Talent Search Torch Competition Held in Chhapra खेल प्रतिभा खोज के तहत हुई मशाल प्रतियोगिता, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVihar State Talent Search Torch Competition Held in Chhapra

खेल प्रतिभा खोज के तहत हुई मशाल प्रतियोगिता

छपरा में गुरुवार को विहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीआरसी संचालक और प्रधानाध्यापक ने किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 22 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतिभा खोज के तहत हुई मशाल प्रतियोगिता

छपरा, नगर प्रतिनिधि। विहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को रिविलगंज के गौतम ऋषि उच्च विद्यालय खेल मैदान में की गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरसी संचालक व प्रधानाध्यापक अभय शंकर सिंह व समन्वयक भोला प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने का भी अनुरोध किया। मालूम हो कि मशाल खेल के माध्यम से छात्र छात्राओं को चयन कर जिला स्तर पर भेजना है। उसके बाद चयनित छात्र-छात्रा जिला स्तर से चयनित होकर राज्य स्तर पर जाएगी और जो छात्र-छात्रा राज्य से चयनित होंगे।

वे देश स्तर तक जाएंगे। इसलिए सरकार के आदेश के आलोक में सीआरसी स्तर खेल का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में शिक्षक गोपाल जी प्रसाद ,अंजू कुमारी,बिनय कुमार ,चन्द्रावती कुमारी,हिमांशु शेखर प्रवीण कुमार मिश्र ,अनिल कुमार यादव ,खेल शिक्षक मदन कुमार यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।