GT vs LSG live score: मिचेल मार्श का धमाकेदार शतक, लखनऊ का स्कोर 190 के पार GT vs LSG match live score ipl 2025 Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants live cricket score in hindi gill rishabh pant - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटGT vs LSG live score: मिचेल मार्श का धमाकेदार शतक, लखनऊ का स्कोर 190 के पार

GT vs LSG live score: मिचेल मार्श का धमाकेदार शतक, लखनऊ का स्कोर 190 के पार

GT vs LSG live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट गंवाया है। मिचेल मार्श ने 56 गेंद में शतक लगाया है।

GT vs LSG live score: मिचेल मार्श का धमाकेदार शतक, लखनऊ का स्कोर 190 के पार

गुजरात बनाम लखनऊ लाइव स्कोर

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Thu, 22 May 2025 09:10 PM
हमें फॉलो करें

GT vs LSG live score: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुरुवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सुपर जायंट्स ने एक बदलाव करते हुए हिम्मत सिंह को एकादश में शामिल किया है। टाइटंस की टीम पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है जबकि सुपर जाइंट्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। गुजरात टाइटंस ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बनाए। एडन मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर ने उन्हें पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद हैं।

LSG live score: 192/1 (17)

22 May 2025, 09:10:44 PM IST

GT vs LSG live score: मिचेल मार्श ने ठोका शतक

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 56 गेंदों में शतक जड़ दिया है। मार्श अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं।

22 May 2025, 09:02:20 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ ने 15 ओवर में बनाए 160 रन

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। पूरन 29 और मार्श 89 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22 May 2025, 08:47:07 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ ने बनाए 136 रन

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। प्रसिद्ध ने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ चार रन दिए।

22 May 2025, 08:30:14 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात को मिली पहली सफलता

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को 10वें ओवर में पहली सफलता मिली है। साई किशोर ने एडन मार्करम को आउट किया। मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

22 May 2025, 08:09:26 PM IST

GT vs LSG live score: पावरप्ले में लखनऊ ने बनाए 53 रन

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बनाए हैं। मार्श 22 और मार्करम 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22 May 2025, 07:56:42 PM IST

GT vs LSG live score: सिराज-अरशद मैदान से बाहर

GT vs LSG live score: मोहम्मद सिराज फॉलोथ्रू में गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हुए। हालांकि वह मैदान पर आने के लिए तैयार हैं, जबकि अरशद गेंदबाजी के दौरान अपने फॉलोथ्रू में तीन बार गिरे, जिसके कारण वह मैदान से बाहर हैं।

22 May 2025, 07:38:04 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ ने पहले ओवर में बनाए 8 रन

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। पहले ओवर में टीम ने 8 रन बनाए हैं।

22 May 2025, 07:36:31 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ ने किया बदलाव

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बदलाव करते हुए आकाश दीप, हिम्मत सिंह को एकादश में शामिल किया है।टाइटंस की टीम पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि लखनऊ की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

22 May 2025, 07:08:28 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के

22 May 2025, 07:05:54 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

22 May 2025, 07:04:10 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

22 May 2025, 06:49:48 PM IST

GT vs LSG live score: कुछ देर में होगा टॉस

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होगा।

22 May 2025, 06:40:27 PM IST

GT vs LSG live score: पंत ने बढ़ाई लखनऊ की मुश्किलें

GT vs LSG live score: लखनऊ की टीम विदेशी खिलाड़ियों मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और निकोलस पूरन पर निर्भर करती आई है। पंत पूरे सत्र में नहीं चल सके और मध्यक्रम की नाकामी ने लखनऊ की परेशानी बढ़ा दी। प्रमुख गेंदबाजों की चोटों ने उसका काम और मुश्किल कर दिया।

22 May 2025, 06:19:29 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर

GT vs LSG live score: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ की प्लेऑफ की रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई । ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव और चोटों से जूझती रही।

22 May 2025, 06:07:26 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात के गेंदबाजों ने भी बरपाया कहर

GT vs LSG live score: गुजरात के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है। भारत के प्रसिद्ध कृष्णा सर्वाधिक 21 विकेट ले चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज और बी साइ किशोर को 15 . 15 विकेट मिले हैं । दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के बाद निलंबन पूरा करके वापिस आ चुके हैं ।

22 May 2025, 04:57:34 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस का मजबूत शीर्ष क्रम

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बी साइ सुदर्शन (617 रन), कप्तान शुभमन गिल (601) और जोस बटलर (500) शानदार फॉर्म में हैं। तीनों मिलकर 16 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं । उनके इस प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी है ।

22 May 2025, 04:37:38 PM IST

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम

GT vs LSG live score: लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।

22 May 2025, 04:06:04 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस टीम

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान।

22 May 2025, 03:36:58 PM IST

GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

GT vs LSG live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 64वां मैच गुरुवार को खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |