नाले चोक होने से रोकने के लिए लगाई जाएगी ग्रिल
Lucknow News - लखनऊ में बारिश के दौरान जलभराव को रोकने के लिए कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम को जल निकासी व्यवस्था का वैज्ञानिक अध्ययन कराने और सफाई कार्य को तेजी से...

जल निकासी व्यवस्था का वैज्ञानिक आकलन किया जाएगा कमिश्नर ने दर्जनों इलाकों में देखा नाला सफाई का कार्य लखनऊ प्रमुख संवाददाता नाले चोक होने से रोकने के लिए ग्रिल लगाई जाएगी। इस बार बारिश में लखनऊ के इलाके न डूबें इसके लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश हैं। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को सात स्थानों पर नाला सफाई का कार्य देखा। नगर निगम को शहर की जल निकासी व्यवस्था का वैज्ञानिक अध्ययन कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने गोल्फ सिटी पुलिया, दयाल पैराडाइज चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट संख्या -2 के पास स्थित नाला, वजीरगंज नाला, अब्दुल अज़ीज़ रोड चौक, अहमद हसन कोठी समेत कई नालों की सफाई देखी।
इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार ने उनको बताया कि नालों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि बारिश से पहले नाला सफाई कार्य पूरा हो जाए, इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। जहां नालों की दीवारें टूट गई हैं, साथ ही उनकी मरम्मत करा लें। जलभराव वाले स्थानों का नक्शा बनाते हुए पहले से पानी के निकास की तैयारी कर लें। जहां नालों में प्लास्टिक, पॉलीथीन आदि का कचरा अधिक बहता है, वहां लोहे की ग्रिल लगाने का भी कमिश्नर ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बारिश के दौरान नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। यह कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।