मझौलिया में बाइक से गिरकर महिला की मौत
बेतिया के सतभिड़वा-55 आरडी पुल के पास एक बाइक दुर्घटना में इंदु देवी (55) की मौत हो गई। वह बांस का झाड़ू लेकर बाइक पर बैठी थी, जब तेज रफ्तार बोलेरो ने झाड़ू में टक्कर मारी। इससे वह गिर गई और सिर के बल...

बेतिया/मझौलिया, हिसं/एप्र। सतभिड़वा-55 आरडी पुल के पास बाइक से गिरने से रामनगर बनकट के वार्ड-8 के अवधेश गिरि की पत्नी इंदु देवी (55) की मौत हो गई। वह बाइक पर बांस का झाड़ू लेकर बैठी थी। सतभिड़वा में बगल से निकलने के दौरान बोलेरो बांस के झाड़ू से टकरा गई। इससे महिला सिर के बल सड़क पर गिर गई। खून से लथपथ महिला को मझौलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि महिला इंदु देवी अपने पति के साथ मझौलिया बाजार से बड़ा बांस का झाड़ू खरीदकर बाइक के पीछे बैठकर रामनगर बनकट स्थित घर लौट रही थी।
पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला के कंघे पर रखे झाड़ू में टक्कर मार दी। इससे संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर गई। इधर, चालक बोलेरो को भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने आननफानन में उसे मझौलिया सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुपम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. अनुपम ने बताया कि सिर के बल गिरने व अत्यधिक रक्तस्त्राव से उसकी मौत हुई है। इधर, रामनगर बनकट में जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ सीएचसी पर उमड़ पड़ी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये ही महिला के शव को लेकर चले गये। सीएचसी में बहू मधु देवी ने बताया कि उन्हें तीन पुत्र लोकेश गिरी (25), नितेश गिरी (23) और रंजीत गिरी (20) व एक पुत्री अंजली कुमारी (18) है। दो बेटों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी व बेटा अविवाहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।