Thana Bhawan Municipality Launches Intensive Drain Cleaning Drive Ahead of Monsoon सफाई अभियान मे पोप्लेन से बड़े नालो की सफाई, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThana Bhawan Municipality Launches Intensive Drain Cleaning Drive Ahead of Monsoon

सफाई अभियान मे पोप्लेन से बड़े नालो की सफाई

Shamli News - नगर पंचायत थानाभवन में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देश पर वर्षा ऋतु के लिए सभी नालियों की सफाई की जा रही है। विशेष सफाई अभियान के तहत वार्ड नंबर 08, 01, 17 और 03 के बड़े नालों की पॉपलेन मशीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 23 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सफाई अभियान मे पोप्लेन से बड़े नालो की सफाई

नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देश पर आगामी बर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर के सभी छोटे बड़े नाला - नालियों पर निरन्तर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे नगर की छोटी नाली से लेकर मझले नाले से बड़े नालो के अंतिम छोर तक नाला - नाली के सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे नगर मे वार्ड न 08, 01, 17 व 03 से निकलने वाले बड़े नाले की पॉपलेन मशीन द्वारा सफाई करायी गयी और साथ ही नाले से निकलने वाली स्लिट अपशिष्ट को कूड़े वाहन मे भर कर डंप साइट मे पहुंचाया जा रहा है।

नगर के सभी छोटे - बड़े नालो की निरंतर सफाई की जा रही है। जिससे नगर के किसी भी स्थान पर जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो सके ओर अत्यधिक वर्षा के करण नगर मे कही भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न भी होती है तो उसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। जिसमे नगर पंचायत के सफाई मित्रों की लगनशीलता व पराक्रम से नाला - नालियों के सफाई अभियान को अंतिम चरण तक पहुंचने मे सफलता हासिल हो रही है। अधिशासी अधिकारी जीतेन्द्र राणा ने बताया कि रोस्टर अनुसार नियमित नगर के नाला - नालियों की सफाई की जाती है। परन्तु आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गये दिशा - निर्देशों के अनुसार नाला - नाली सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जिससे शासन द्वारा दी गयी डेड लाइन के अनुसार इसको पूर्ण कर लिया जायेगा। जिससे नगर के किसी भी स्थान पर जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो सके ओर अत्यधिक वर्षा के करण नगर मे कही भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न भी होती है तो उसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। जिसमे नगर पंचायत के पास 2 पंपिंग सेट एवं एक मोटर, सेफ्टी टैंक जल भराव की स्थिति के निस्तारण के लिए सुनिश्चित कर लिए गये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।