New Police Post Established in District Hospital for Patient Safety जिला अस्पताल में बनी सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गई पुलिस चौकी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNew Police Post Established in District Hospital for Patient Safety

जिला अस्पताल में बनी सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गई पुलिस चौकी

Shamli News - जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। इसमें एक एसआई, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड की तैनाती की गई है। यह सुरक्षा कक्ष अस्पताल परिसर में बढ़ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 23 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में बनी सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गई पुलिस चौकी

जिला अस्पताल में लगातार मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के पुलिस के जवानों के एक सरक्षा कक्ष का निर्माण पुलिस चौकी के रूप में कराया गया है। जिसमें अस्पताल से संबन्धित मामले दर्ज किए जाएगें और अस्पताला परिसर में मरीजों चिकित्सकों व तीमारदारो को सुरक्षा दी जा सकेगी। जिला अस्पताल में मरीजों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए और आए दिन जिला अस्पताल में जेब कटने व मरीजों व तीमाददारों के बीच होने वाली घक्का मुक्की को देखते हुए थाना आदर्श मंडी द्वारा दो पुलिस कर्मियों की तैनाती जिला अस्पताल में की गई है। यह सुरक्षा कक्ष प्लास्टर रूम के बराबर में बनाया कया है।

जिसमें एक कंस्टेबल व एक एसआई के अलावा एक होमगार्ड भी सामिल है। जिनकों जिला अस्पताल में होने वाली जेब कटने व मरीजों व तीमाददारों के बीच होने वाली घक्का मुक्की पर अंकुश लगाया जा सकें। बता दे की जिला अस्पताल में लागातार मरीजों की संख्या बढती जा रही है। जिसके चलते जिला अस्पतला में कई बार चोरी व मरीजों की जेब कटने से लेकर मरीजों व तीमारदारों के बीच घक्का मुक्की और मारपीट के भी मामले सामने आए है। जिस कारण जिला अस्पतला में सुरक्षा कक्ष यानि पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। जिससे जिला अस्पताल में होने वाले इन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। कोट जिला अस्पताल में प्लास्टर वाई के बराबर में एक पुलिस चौकी का निमाण कराया गया है। जिसमें एक एसआई, एक कान्सटेबल सहित एक होम गार्ड की तैनाती की गई है। यह सुरक्षा कक्ष गुरूवार को बनकर तैयार हो गया है। सीएमएस- डा. किशोर आहुजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।