नपा ने चलाया रामपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान
Rampur News - यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर पालिका ने गुरुवार को रामपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। यह अभियान जेई अविनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ठेले, ई-रिक्शा और...

यातायात को सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से नगर के मार्गो को अतिक्रमण मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर पालिका की टीम द्वारा अपराह्न के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस कारण ठेला चालकों, ई रिक्शा स्वामियों, अतिक्रमण कारियों में खलबली मची रहीं। रामपुर मार्ग पर हो रहें अतिक्रमण से बस, ट्रक, अन्य बड़े वाहनों को आने जाने में दिक्कत हो रहीं जाम की स्थिति पैदा होने से लोग परेशान है। मार्ग पर जाम न लगें और लोगों को आने जाने में शहुलियत हो इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका की टीम ने जेई अविनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दिन रामपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जो रामपुर मुख्य तिराहें से शुरू होकर तहसील, इंटर कालेज, निरीक्षण भवन के सामने से होता हुआ रामपुर मार्ग पर जाकर सम्पन्न हुआ।
मॉर्ग के किनारें लग रहे ठेले, फड़, स्वामियों को हटवाया, ई रिक्शा चालकों को हटाया ओर नाले से पीछे कराये गये। अभियान चलने से अतिक्रमण कारियों में खलबली मची रहीं। टीम ने भविष्य में अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। रामपुर मार्ग पर ही दो दिन पूर्व नगर पालिका ने चौबीस दुकानों को जमींदोज कराया था। जिससे दुकानदार परेशान है। अभियान के दौरान जे ई अभिनेष कुमार तिवारी, सुदेश, अंकित, दिनेश, नरेश, पंजीराम, अक्कू, मुकेश कुमार, ध्यान सिंह, इकबाल फैजान, पप्पू सहित अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।