मोटर फूंकने से दो माह से नल की टोटियों से नहीं मिल रहा पानी
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में जहां पारा 43 डिग्री के पार पहुंच चुका

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में जहां पारा 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, वहीं रुदौली गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी टंकी बेकार साबित हो रही है। गांव में पानी सप्लाई के लिए लगी टंकी की दोनों मोटरें दो माह से खराब पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। गांव के बबलू पहलवान ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही टंकी का मोटर जल गया था लेकिन हैरत की बात यह है कि टंकी में लगे दोनों मोटर खराब हो चुके हैं। नतीजतन घरों के बाहर लगे नलों की टोटियां सूख चुकी हैं।
ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से मोटर ठीक कराने की गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। बुधवार को जब ग्रामीण प्रधानपति अमरजीत के पास पहुंचे तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि मोटर नहीं बनेगा। यह सुनकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे मायूस होकर लौट आए। दशरथ यादव, राम आसरे यादव, मुरारी पाल, कन्हैया यादव, भाई लाल, केशव, दशई, कल्लू, नथु पाल, धर्मेंद्र यादव, बबलू पहलवान, लालू यादव, अमृत यादव, अजय यादव और भोलई सहित अन्य ग्रामीणों ने मंडलायुक्त विंध्याचल और डीएम प्रियंका निरंजन से मांग की है कि जल्द पानी टंकी की मोटर बनवाई जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।