महापौर विकास कार्यों को लेकर सांसद से मिले
बैठक में पार्षदों ने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं को महापौर व अधिकारियों के समक्ष रखा

नई दिल्ली, व.सं। महापौर राजा इकबाल सिंह ने पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत और निगम आयुक्त अश्वनी कुमार के साथ पश्चिमी व नजफगढ़ जोन के विकास कार्यों को लेकर बैठक की। सांसद ने दोनों जोन में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, पार्क के रखरखाव, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवनों का रखरखाव, अमृत योजना के तहत जलाशयों का विकास, विद्यालयों का बेहतर रखरखाव जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। पार्षदों ने अपनी समस्याओं और क्षेत्र के मुद्दों को महापौर व अधिकारियों के समक्ष रखा। महापौर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, पार्षदों के साथ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका सामूहिक रूप से हल करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।