चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच खेलने का कारनामा अंजाम दिया है। पांच बार की चैंपियन सीएसके ने कुल 26 प्लेऑफ मैच खेले हैं। चेन्नई आखिरी बार 2023 में प्लेऑफ में पहुंची थी। सीएसके ने 2024 के बाद 2025 में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।
लिस्ट में दूसरे नंबर मुंबई इंडियंस (MI) है। मुंबई ने कुल 20 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं। एमआई पिछले साल लीग चरण से बाहर हो गई थी। एमआई ने भी पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सूची में भले ही तीसरे स्थान पर हो लेकिन प्लेऑफ मैच खेलने के मामले में मुंबई से बहुत दूर है। आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में 15 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं। आरसीबी ने पिछले साल भी प्लेऑफ में एंट्री की थी। हालांकि, आरसीबी अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी 15 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं। केकेआर ने 2024 में खिताब जीता था लेकिन 2025 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। केकेआर ने कुल तीन आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं।
टॉप 5 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रूप में एक सरप्राइज भी है। हैदराबाद ने 14 प्लेऑफ मैच खेले हैं। एसआरएच आईपीएल 2024 में उपविजेता थी मगर मौजूदा सीजन में प्रदर्शन दोहराने में सफल नहीं हुई। एसआरएच ने 2016 में एकमात्र ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।