IPL head coach Andy Flower gives fitness update on RCB Captain Rajat Patidar Says We are not too concerned about Break RCB कप्तान रजत पाटीदार फिट हैं या नहीं, हेड कोच फ्लावर ने दिया अहम अपडेट; बोले- हम ब्रेक को..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL head coach Andy Flower gives fitness update on RCB Captain Rajat Patidar Says We are not too concerned about Break

RCB कप्तान रजत पाटीदार फिट हैं या नहीं, हेड कोच फ्लावर ने दिया अहम अपडेट; बोले- हम ब्रेक को...

RCB कप्तान रजत पाटीदार फिट हैं या नहीं। हेड कोच एंड फ्लावर ने कप्तान को लेकर अहम अपडेट दिया दिया है। आरसीबी की शुक्रवार को एसआरएच से भिड़ंत होनी है।

Md.Akram भाषाThu, 22 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
RCB कप्तान रजत पाटीदार फिट हैं या नहीं, हेड कोच फ्लावर ने दिया अहम अपडेट; बोले- हम ब्रेक को...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि लंबे ब्रेक से उनकी टीम की लय नहीं बिगड़ी है बल्कि इससे कप्तान रजत पाटीदार समेत कुछ खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले फिट होने का मौका मिला है। पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी। इस बीच भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित हो गया था।

फ्लावर ने कहा, ‘‘हम ब्रेक को लेकर चिंतित नहीं हैं। पूरे सत्र में टीम ने काफी मेहनत की है और अब तक शानदार खेल दिखाया है। इस ब्रेक से कुछ खिलाड़ियों को फिट होने का मौका मिल गया।’’ आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई का मैच बारिश के कारण धुल गया था, जिससे ब्रेक और लंबा हो गया। फ्लावर ने कहा, ‘‘अब पाटीदार बल्लेबाजी के लिए फिट हैं जो अच्छी बात है। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट भी बीमार थे लेकिन ब्रेक में उन्हें भी फिट होने का मौका मिला और अब वह पूरे तरोताजा होकर खेलने के लिए तैयार हैं।’’

ये भी पढ़ें:RCB ने किया बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की चमकी किस्मत

आरसीबी को अब सारे मैच अपने मैदान से बाहर खेलने हैं और कोच ने कहा कि टीम इस चुनौती के लिये तैयार है। बेंगलुरु में बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ शुक्रवार का मैच लखनऊ में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निराश हैं कि कल का मैच बेंगलुरु में नहीं खेल रहे हैं। दूसरे मैदानों पर हमारा रिकॉर्ड शानदार है और हमें उम्मीद है कि टीम कल अच्छा खेलेगी।’’

ये भी पढ़ें:IPL में किस टीम ने खेले सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच? मुंबई इंडियंस से बहुत दूर RCB

पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी का लक्ष्य हैदराबाद के हराकर नौ साल में पहली बार लीग चरण में शीर्ष दो में जगह बनाने का होगा। आरसीबी 2016 सत्र में उप विजेता रही थी लेकिन इसके बाद से शीर्ष दो में नहीं पहुंची है। अभी टीम 12 मैच में 17 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और अपने बचे हुए दो मैचों में जीत शीर्ष दो स्थान को सुरक्षित कर सकती है।