RCB signs Tim Seifert as replacement for Jacob Bethell in IPL 2025 RCB ने प्लेऑफ से पहले किया बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB signs Tim Seifert as replacement for Jacob Bethell in IPL 2025

RCB ने प्लेऑफ से पहले किया बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की चमकी किस्मत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने प्लेऑफ से पहले जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की किस्मत चमकी है।

भाषा Thu, 22 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
RCB ने प्लेऑफ से पहले किया बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की चमकी किस्मत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को शामिल किया है क्योंकि वह राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह बदलाव 24 मई से प्रभावी होगा। न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20 मैचों में 1540 रन बनाने वाले सिफर्ट ने इससे पहले आईपीएल में केवल तीन मैच खेले हैं और आखिरी बार 2022 में टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। वह दो करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टिम सिफर्ट से करार किया है क्योंकि जैकब बेथेल 23 मई 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के लीग चरण के मैच के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए 24 मई 2025 को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।’’

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली 5 टीमें, लिस्ट में RCB और SRH

बेथेल का आरसीबी के साथ आखिरी मैच शुक्रवार को होगा जब टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। उनका अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली अन्य टीमें हैं। गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले जोस बटलर भी प्ले-ऑफ में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलेंगे।

ये भी पढ़ें:T20 क्रिकेट में किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? केएल राहुल बने नंबर-1 भारतीय

आरसीबी ने दो हफ्ते पहले चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया था। मौजूदा सत्र में आरसीबी के लिए 10 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 247 रन बनाने वाले पडिक्कल दाहिने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हुए। अग्रवाल ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम एक आईपीएल शतक और 13 अर्द्धशतक हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |