चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लिस्ट में टॉपर है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज है। सीएसके ने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि, पांच बार की चैंपियन चेन्नई का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सीएसके 6 अंकों के साथ तालिका में फिलहाल सबसे नीचे दसवें पायदान पर है और काफी पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल प्लेऑफ में 10 बार एंट्री की है। पांच बार की चैंपियन एमआई मौजूदा सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है। उसके 14 अंक हैं। एमआई अगर आखिरी दो लीग मैच जीतने में कामयाब रही तो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं होने पर मुंबई अगर-मगर के फेर में फंस सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एमआई की बराबरी कर ली है। आरसीबी ने 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। आरसीबी ने 17 अंकों के साथ अगले चरण में एंट्री की। आरसीबी ने आईपीएल में अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH) फेहरिस्त में चौथे स्थान पर है। केकेआर 8 मर्तबा प्लेऑफ में पहुंची है। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर जारी सीजन में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। केकेआर ने तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।
फेहरिस्त में पांचवां नंबर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का है। एसआरएच ने 8 बार प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन हैदराबाद टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। एसआरएच ने एक आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। एसआरएच साल 2024 में उपविजेता रही थी।