पटना में इमारत-ए-शरिया के सामने दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोलियों से भूना, अपराधी फरार
अनवर अपने नए घर हारून नगर से भतीजा सिम्मो के साथ नोहसा जाने के लिए निकले थे। इसी बीच इमारत ए शरिया के पास बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने नजदीक से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पांच गोली मारकर अपराधी एम्स की ओर फरार हो गये। वहीं बाइक चला रहा अनवर का भतीजा बाल-बाल बच गया।

पटना से सटे फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव स्थित इमारत-ए-शरिया के सामने सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अनवर आलम (65) को गोलियों से भून डाला। बाइक सवार दो अपराधियों ने बुजुर्ग को पांच गोलियां मारीं। गंभीर रूप से घायल अनवर को स्थानीय लोग एम्स ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनवर आलम फुलवारीशरीफ के सैदाना मोहल्ले के रहने वाले थे। प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन विवाद है। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद किया है।
बाल-बाल बचा भतीजा
अनवर अपने नए घर हारून नगर से भतीजा सिम्मो के साथ नोहसा जाने के लिए निकले थे। इसी बीच इमारत ए शरिया के पास बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने नजदीक से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पांच गोली मारकर अपराधी एम्स की ओर फरार हो गये। वहीं बाइक चला रहा अनवर का भतीजा बाल-बाल बच गया। वारदात के दौरान एक ऑटो से अनवर की बाइक टकरा गई थी जिससे वे सड़क पर गिर गए।
गोलीबार देख एनएच-98 पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। उस ओर से आने-जाने वाले यात्री ऑटो से कूद क़र भागने लगे। मृतक़ की पत्नी और परिवार वालों ने इस मामले में 8 से 10 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। अनवर पेशे से किसान थे।घटना के बाद पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाया। एफएसएल ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं।
जमीन खरीद-बिक्री भी करते थे
अनवर जमीन खरीद-बिक्री का काम भी करते थे। यह बात भी सामने आ रही है कि अनवर की पुस्तैनी जमीन कई जगहों पर थी जिसे माफिया कब्ज़ा करना चाहते थे। इसको लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद भी चल रहा था।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हत्या के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो कुछ अहम साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। हत्या करने में शामिल एक शूटर ने हेलमेट लगाए रखा था वहीं दूसरा नकाबपोश था।शूटरों की पहचान करने की कोशिश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
पहले से रेकी कर रहे थे अपराधी
जिस तरीके से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उससे यह साफ है कि शूटर पहले से ही अनवर की रेकी कर रहे थे। मौका मिलते ही अनवर पर गोलियां चला दीं। फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गोली मारने वालों की पहचान की जा रही है। वहीं, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अनवर भी पूर्व में जेल जा चुके थे।