son killed father after he denied to give money for alcohol and gambling शराब और जुए के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए, बेटे ने पीट-पीट कर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsson killed father after he denied to give money for alcohol and gambling

शराब और जुए के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए, बेटे ने पीट-पीट कर मार डाला

जख्मी हालत में पिता को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वह अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट करता था। मांग के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला भी दर्ज है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, पावापुर, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
शराब और जुए के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए, बेटे ने पीट-पीट कर मार डाला

शराब और जुए की लत इंसान को अंधा बना देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के बिहारशरीफ जिले से। यहां गिरियक थाने के पहलौआ गांव में रुपये नहीं देने पर बेटे ने पिता की पीटकर हत्या कर दी। फिर शव को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुट गया। इसी दौरान भनक मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मृतक अकलू पंडित के 50 वर्षीय पुत्र सिद्धेश्वर पंडित हैं। पुलिस ने आरोपित पुत्र दिवाकर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।

सिद्धेश्वर के साला श्रीराम पंडित ने बताया कि उनका दो भांजा है। छोटा भांजा बहन के घर पर रहता है। बड़ा दिवाकर घर पर माता-पिता के साथ रहता है। शराब और जुए की लत के कारण वह बार-बार पैसों की मांग करता था। रविवार को भी उसने पिता से रुपये मांगे। इनकार करने पर गाली-गलौज की और पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

ये भी पढ़ें:जिस चोर को लोगों ने पकड़ा वो ताला तोड़ थाने से हुआ फरार, चौकीदार पर ऐक्शन
ये भी पढ़ें:पाक के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति का बिहार कनेक्शन, इस मंदिर की बढ़ी सुरक्षा

जख्मी हालत में पिता को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वह अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट करता था। मांग के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला भी दर्ज है। उससे तंग आकर पत्नी अपने मायके में रहती है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:चोर-चोर का हल्ला कर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में भयानक कांड