उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा में करियर मोटिवेशन कार्यक्रम
पटमदा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा में मंगलवार को बच्चों के लिए करियर मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी और छात्रों से...
पटमदा: पटमदा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा में मंगलवार को बच्चों के लिए करियर मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने छात्र -छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने छात्र -छात्राओं से सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों के सवाल पूछे, सही जवाब मिलने पर उनकी प्रशंसा भी की गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह, पंचानन दास, केदारनाथ माझी, प्राचार्य निखिल कच्छप, सुनील भद्र, रमेश तिवारी, पिंटू राम दास, रघुनाथ कुंभकार, देवेंद्र कुंभकार, अक्षय कुंभकार व सौमिक सरकार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।