शादी का झांसा देकर वायरल किया फोटो, केस दर्ज
Basti News - बस्ती में वाल्टरगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर फोटो वायरल करने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने शिकायत की कि आरोपी आकाश ने उनकी बेटी को फोन कर शादी का झांसा दिया और बाद में उसकी फोटो...

बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर फोटो वायरल करने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया है कि उनके मोबाइल पर आकाश निवासी सीतापुर ने फोन किया, बेटी ने फोन उठाया। आरोप है कि उसने अपनी बातों में फंसा लिया और शादी करने का झांसा देने लगा। जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो अपनी पत्नी के साथ आकाश के घर गया। उसके पिता को सारी बात बताई तो वह भड़क गया और जानमाल की धमकी दी। उनकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से उसका फोटो इंस्टाग्राम व व्हाट्सअप पर डालकर अभद्र कमेंट लिखा।
गत दो मई को आरोपी आकाश ने फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर गांव व उसके जानने वालों के पास भेज दिया। साथ ही फोन कर अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।