Delay in Admissions for MCA and MBA at BRABU Due to Vocational Course Results एमबीए और एमसीए के दाखिले में होगी देर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDelay in Admissions for MCA and MBA at BRABU Due to Vocational Course Results

एमबीए और एमसीए के दाखिले में होगी देर

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स के तहत एमसीए और एमबीए के दाखिले में देरी होगी। दाखिला छठे सेमेस्टर के रिजल्ट आने के बाद ही होगा। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि आवेदन के समय छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
एमबीए और एमसीए के दाखिले में होगी देर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स के तहत एमसीए और एमबीए के दाखिले में देरी होगी। वोकेशनल के स्नातक स्तरीय कोर्स के छठे सेमेस्टर का रिजल्ट आने के बाद ही इन दोनों कोर्स में दाखिला लिया जायेगा। इसकी जानकारी सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीसीए, बीबीए और अन्य स्नातक स्तरीय कोर्स के छात्र आवेदन के समय पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट अपलोड करेंगे और प्रवेश परीक्षा देंगे। दाखिले के समय उन्हें छठे सेमेस्टर का प्रमाणपत्र देना होगा। जिन छात्रों का रिजल्ट देर से निकलेगा, उन्हें दाखिले के समय दिया जायेगा। सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल के लिए छात्र brabu.net पर लागिन करेंगे।

कई छात्र brabu.ac.in पर लागिन कर रहे हैं। बीआरएबीयू में 30 मई तक वोकेशनल कोर्स में आवेदन लिया जायेगा और पांच जून को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा चार जिलों में होगी। सीसीडीसी ने बताया कि बीआरएबीयू छोड़कर अन्य विवि से छात्र जिनका फाइनल रिजल्ट आ गया है, उनका नामांकन तय अवधि में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।