Devband MGNREGA Social Audit Team Inspects Development Works in Mahtoli Village मनरेगा कार्यों में खामियां मिलने पर नाराज हुए मनरेगा लोकपाल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband MGNREGA Social Audit Team Inspects Development Works in Mahtoli Village

मनरेगा कार्यों में खामियां मिलने पर नाराज हुए मनरेगा लोकपाल

Saharanpur News - देवबंद में मनरेगा की सोशल आडिट टीम ने महतौली गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक की अनुपस्थिति तथा पत्रावलियों में खामियां पाई गईं। मनरेगा लोकपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 21 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा कार्यों में खामियां मिलने पर नाराज हुए मनरेगा लोकपाल

देवबंद मनरेगा की सोशल आडिट टीम मंगलवार को महतौली गांव पहुंच वहां योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक के मौजूद नहीं होने और पत्रावलियों में कई खामियां पाए जाने से मनरेगा लोकपाल ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान मनरेगा लोकपाल राकेश चौधरी ने पाया कि ग्राम पंचायत द्वारा सामग्री व मजदूरी के निर्धारित मानदंड का प्रयोग नहीं किया गया है। साथ ही मजदूरी से ज्यादा धन सामग्री पर खर्च होने की बात सामने आई। राकेश चौधरी ने कहा कि सचिव और तकनीकी सहायक ने मनरेगा नियमों की अनदेखी कर कार्य कराए हैं।

उन्होंने इस पर भी नाराज हुए कि निरीक्षण के समय ग्राम सचिव और तकनीकी सहायक मौजूद नहीं है। उन्होंने हिदायत दी कि मनरेगा में पक्के कार्य कराए जाने से पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा कार्यों का अलग-अलग विज्ञापन निकलवाकर अलग-अलग फर्मों से कोटेशन ली जानी अनिवार्य है। राकेश चौधरी ने बताया कि सोशल आडिट का उद्देश्य व्यवस्था की जवाबदेही सुनिश्चित करना और जन सहभागिता बढ़ाना तथा कार्यो में पारदर्शिता लाकर जनसामान्य को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। आडिट टीम में बीआरपी रियाज अहमद, पवन कुमार, त्रिभुवन कुमार, अनिल कुमार और नीलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।