Weather Forecast Humid Conditions and Light Rain Expected in Bhagalpur बादलों में छिपा रहा सूरज, उमस ने किया परेशान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWeather Forecast Humid Conditions and Light Rain Expected in Bhagalpur

बादलों में छिपा रहा सूरज, उमस ने किया परेशान

भागलपुर में सोमवार शाम हल्की बारिश के बाद मंगलवार का दिन उमस भरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
बादलों में छिपा रहा सूरज, उमस ने किया परेशान

भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार की शाम में हुई हल्की बारिश के बाद मंगलवार का दिन उमस भरा रहा। सुबह से ही सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा तो रात का मौसम नमयुक्त पूर्वी हवा से गर्मी से राहत भरा रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले चार दिन तक भागलपुर का ऐसे ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया तो वहीं रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। आज से 24 मई तक आंशिक बदरी के बीच बूंदाबांदी की संभावना बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार से लेकर 24 मई के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले में एक से दो चक्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान दिन का पारा 31 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तो वहीं रात का पारा 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।