Transfer Orders Issued for UP Aided Secondary School Teachers Before Policy Release स्थानान्तरण नीति से पहले आ गया तबादले का फरमान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTransfer Orders Issued for UP Aided Secondary School Teachers Before Policy Release

स्थानान्तरण नीति से पहले आ गया तबादले का फरमान

Prayagraj News - प्रयागराज में, प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की स्थानान्तरण नीति जारी होने से पहले ही तबादले का फरमान आना शुरू हो गया है। शासन ने सत्येंद्र सिंह बिष्ट का स्थानांतरण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
स्थानान्तरण नीति से पहले आ गया तबादले का फरमान

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की स्थानान्तरण नीति जारी होने से पहले ही तबादले का फरमान आना शुरू हो गया है। शासन के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता ने 19 मई को शिक्षा निदेशालय के अफसरों को पत्र लिखा है कि सत्येंद्र सिंह बिष्ट (प्रवक्ता गणित) का जनता इंटर कॉलेज अंबेहटाचांद सहारनपुर से एचएवी इंटर कॉलेज सहारनपुर में एकल स्थानांतरण का निर्णय लिया गया है। लिहाजा आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि एक तरफ शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रांसफर का झूठा दिलासा दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए फाइलें धड़ल्ले से शिक्षा निदेशालय में जमा हो रही है।

अब तक कई सौ फाइलें जमा हो चुकी है। शासन स्तर से बार-बार ऑनलाइन ट्रांसफर की बात कही जा रही है जबकि शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की है। इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में ऑनलाइन ट्रांसफर के संबंध में सात जुलाई 2023 को किए गए संशोधन के मुताबिक शासन ने आज तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।