पशुधन मंत्री ने 15 नवीन वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों का लोकार्पण किया
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों के 15 वृहद गो संरक्षण केन्द्रों का वर्चुवल लोकार्पण किया। इसके तहत ललितपुर जिले में 3, बिजनौर में 2 तथा हरदोई, आगरा, श्रावस्ती, बिजनौर, संभल, बरेली, जौनपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच एवं महोबा में एक-एक वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों का शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इन 15 गो संरक्षण केन्द्रों की कुल निर्माण लागत रुपये 24.02 करोड़ है। प्रत्येक केंद्र में करीब 400 गोवंश को संरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह ने संबंधित जिलों के क्षेत्रीय विधायकों, ग्राम प्रधानों, जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा केयर टेकरों से भी गोवंश के रखरखाव और सहयोग पर बात की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गो संरक्षण कार्यों में स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए और गौसंरक्षण केंद्रों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। कहा कि गोशालाओं में गाय भूखी न रहे, चारा, भूसा, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो। गर्मी एवं लू से बचाव के पूरे इंतजाम किए जाए। वर्षा ऋतु एवं संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अभी से टीकाकरण एवं जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।