टक्कर मारकर भाग रही कार पर फेंके पत्थर, लूट की दे दी सूचना
Etah News - बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार चालक भागने लगा, जिससे राहगीरों ने पथराव शुरू कर दिया। कारसवार महिला ने लूट की सूचना दी, लेकिन पुलिस जांच में यह झूठा पाया गया। मामला हादसे का था और दोनों पक्षों...

बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहे कार पर राहगीरों ने पथराव कर दिया। पथराव में घिरता देख कारसवारों ने लूट की सूचना दे दी। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला हादसे का निकला। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया तो वहीं कारसवारों से पुलिस जानकारी कर रही है। बुधवार को गुरूग्राम निवासी कविता, घरवालों के साथ छोटे मियां, बड़े मियां की जात करने के लिए से आई थी। जात करने के बाद कार से लौट रही थी। दूसरी तरफ पटना पक्षी बिहार के पास बाल कटवाने के बाद राहुल बेटे मयंक, आदित्य को बाइक से लेकर लौट रहे थे।
कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार घायल हो गए। हादसा होने पर एकत्रित राहगीरों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। चालक कार लेकर भागने लगा। रास्ते में एक कॉलेज के पास राहगीरों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे कार के शीशे तोड़ दिए। कारसवार महिला कविता ने कॉल कर लूट की सूचना दे दी। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की। जांच में लूट का मामला झूठा पाया गया। जलेसर पुलिस ने बताया कि बाइकसवारों को टक्कर मारने के बाद कारसवार भाग रहे थे। राहगीरों ने पथराव कर दिया। कार सवार महिला ने लूट की सूचना दे दी। लूट की घटना नहीं पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।