हरित पट्टी में अवैध कटाई पर जवाब तलब
नई दिल्ली में रोहिणी के नाहरपुर गांव में हरित पट्टी में पेड़ों की अवैध कटाई पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने आवेदक के वकील से जवाब मांगा है। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को एक सप्ताह के भीतर अंतरिम आवेदन की...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 06:21 PM

नई दिल्ली, का.सं.। रोहिणी के सेक्टर-7 स्थित नाहरपुर गांव में हरित पट्टी में पेड़ों की अवैध कटाई मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आवेदक के वकील से जवाब मांगा है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि वे अंतरिम आवेदन की एक प्रति दिल्ली सरकार को एक सप्ताह के भीतर सौंपे। मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। यह आवेदन नाहरपुर आरडब्ल्यूए की ओर से दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उक्त इलाके में पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।