बाबरी में निकाली गई तिरंगा शोभा यात्रा
Shamli News - गांव बाबरी में तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लिया। विश्व हिंदू परिषद के आकाश शर्मा ने कहा कि वीर जवानों ने पहलगाम में मारे गए 26 यात्रियों का बदला लिया। इस...

आज गांव बाबरी में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण ऑन एवं युवाओं ने पर चढ़कर हिस्सा लिया विश्व हिंदू परिषद जिला सह सुरक्षा प्रमुख आकाश शर्मा ने कहा की हमारे वीर जवानों ने पहलगाम में मारे गए हमारे 26 यात्रियों का सेवा द्वारा बदला लिया गया यह हमारे लिए बड़े घर की बात है हम सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस तिरंगा यात्रा में प्रधान पति रविंद्र सैनी, राहुल पाल,राजेश पाल, ओम कुमार गर्ग, ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन राणा ,मास्टर सुरेश सैनी, विकास पाल, योगेंद्र सेन, रोहित गोयल आदि काफी संख्या में ग्रामीण व युवा सम्मिलित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।