जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा
सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को मार गिराने की कोशिश की जा रहा है। फिलाहल पूरे इलाके में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। नागरिकों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंगपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया। अंतराल पर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को मार गिराने की कोशिश की जा रहा है। फिलाहल पूरे इलाके में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। नागरिकों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।
आतंकियों की संख्या की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
BSF ने जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां नष्ट किए
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अभियान में जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां और आतंकवादियों का एक ‘लॉन्चपैड’ नष्ट कर दिए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने उनकी गोलीबारी (पाकिस्तान द्वारा) का मुंहतोड़ जवाब दिया। हमने उनकी कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया। मस्तपुर में उनका एक लॉन्चपैड था, जिसे हमने नष्ट कर दिया। हमारी कार्रवाई के कारण उनकी पांच चौकियां पूरी तरह तबाह हो गईं और हमने उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए।’’
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही पाकिस्तान लगातार नागरिक इलाकों और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘10 मई को पाकिस्तान ने हमारी चौकियों, तैनाती स्थल और गांवों को निशाना बनाया। उन्होंने 61 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए भारी गोलेबारी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तानी सेना का सामना कर रहे थे जो पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर लड़ रही थी। हमने पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स दोनों को ही भयंकर नुकसान पहुंचाया।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।