जासूसी कांड में ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, चार दिन और बढ़ी पुलिस हिरासत; बैंक खातों की जांच जारी
कोर्ट ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत को चार दिन और बढ़ाया, जो पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हैं। पुलिस उसकी पाकिस्तान यात्राओं और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है।

हरियाणा के हिसार जिले की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत को चार और दिनों के लिए बढ़ा दिया। ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में 17 मई को हिसार के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। पांच दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद, ज्योति को आज हिसार कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की। अदालत ने पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए ज्योति की हिरासत को 26 मई तक के लिए बढ़ा दिया।
क्या है पूरा मामला?
33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के लिए जानी जाती हैं। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। पुलिस के अनुसार, ज्योति 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए गई थी, जहां उनकी मुलाकात एक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई थी। इसके बाद, उसने कथित तौर पर दानिश के माध्यम से अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों, जैसे अली अहवान, शाकिर और राणा शाहबाज के साथ संपर्क स्थापित किया।
हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।
जांच और पूछताछ
ज्योति मल्होत्रा से हिसार पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), और खुफिया ब्यूरो (आईबी) की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह 2023 में दो बार पाकिस्तान गई थी और वहां उनकी मुलाकात दानिश के परिचित अली अहवान से हुई थी, जिन्होंने उनके ठहरने और यात्रा की व्यवस्था की थी। हालांकि, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है जो यह सुझाव देता हो कि ज्योति ने रक्षा या रणनीतिक जानकारी साझा की थी। साथ ही, उनके किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है।
पुलिस का बयान और अफवाहों का खंडन
हिसार पुलिस ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कई सोशल मीडिया अफवाहों का खंडन किया। पुलिस ने कहा कि ज्योति के धर्म परिवर्तन या किसी पाकिस्तानी अधिकारी से शादी करने के दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है। एक व्हाट्सएप चैट में ज्योति द्वारा दानिश से "मुझे पाकिस्तान में शादी करवा दो" कहने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इसे संदर्भ से बाहर बताया और कहा कि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ज्योति की डायरी के कुछ पन्ने जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उनके कब्जे में नहीं हैं।
वित्तीय लेनदेन और यात्रा की जांच
पुलिस ज्योति के चार बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके खातों में पैसा कहां से आ रहा था। उनकी पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों की यात्राओं के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि ज्योति को भविष्य में जासूसी गतिविधियों के लिए एक "एसेट" के रूप में तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र के एक व्यक्ति हरकीरत, जो वीजा सेवाएं प्रदान करता था, से भी पूछताछ की जा रही है, हालांकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।