Tragic Death of 15-Year-Old Due to Venomous Creature Bite in Village विषैले जन्तु के काटने से किशोर की मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Death of 15-Year-Old Due to Venomous Creature Bite in Village

विषैले जन्तु के काटने से किशोर की मौत

Gangapar News - कोड़ापुर। गांव में ही एक जगह ईंट हटाकर रख रहे एक किशोर को किसी विषैले

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 22 May 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
विषैले जन्तु के काटने से किशोर की मौत

गांव में ही एक जगह ईंट हटाकर रख रहे एक किशोर को किसी विषैले जन्तु ने काट लिया। काफी देर बाद जब परिजनों को जानकारी हुई तो उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा पर किशोर ने बीच में ही दम तोड़ दिया। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सराय शेषपीर उर्फ सलमापुर गांव निवासी प्रेमचंद्र भारतीया के दो पुत्र व सात पुत्रियां हैं। पुत्रों में बड़ा कन्हैया व छोटा 15 वर्षीय मुरारी है। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण बड़ा बेटा भी मजदूरी करता है। ग्रीष्मावकाश होने के कारण छोटा भी बुधवार को गांव में ही एक जगह काम करने गया था।

शाम को वह ईंट उठाकर रख रहा था। इस बीच किसी विषैले जन्तु ने उसे काट लिया। शुरू में तो उसने किसी को नहीं बताया पर जब तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों को इस संबंध में बताया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां सुनीता देवी व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।