Statewide Strike in Manipur Protests Erupt Over Removal of State Name from Government Bus मणिपुर : इंफाल घाटी में 48 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStatewide Strike in Manipur Protests Erupt Over Removal of State Name from Government Bus

मणिपुर : इंफाल घाटी में 48 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित

- मैतेई संगठन ने सरकारी बस से राज्य का नाम हटाने पर जताया विरोध

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर : इंफाल घाटी में 48 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित

-राज्यव्यापी बंद बुधवार आधी रात को शुरू हुआ, जांच समिति गठित गुवाहाटी, एजेंसी। मैतेई द्वारा 48 घंटे के राज्यव्यापी बंद से गुरुवार को इंफाल घाटी के पांच जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ। सरकारी बस से राज्य का नाम हटाए जाने के विरोध में मैतेई संगठन ‘कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (सीओसीओएमआई) ने यह बंद आहूत किया था। बंद के आह्वान पर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। इंफाल ईस्ट जिले के वांगखेई, खुरई, कोंगबा और इंफाल वेस्ट जिले के क्वाकेथेल, नाओरेमथोंग में बंद समर्थक बंद को लागू करने के लिए सड़कों पर उतर आए।

बंद समर्थक ने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को वापस जाने के लिए कहा। राज्यव्यापी बंद बुधवार आधी रात को शुरू हुआ। बंद समर्थकों ने राज्य की राजधानी इंफाल के नाओरेमथोंग, क्वाकेथेल, खुरई और वांगखेई में सड़कों पर टायर भी जलाए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे इंफाल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजभवन की ओर जाने वाले सभी रणनीतिक स्थानों पर केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात किया गया है। मणिपुर सरकार ने बुधवार को उन आरोपों के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं, जिनमें कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने शिरुई लिली महोत्सव में पत्रकारों को ले जा रही बस में लिखे राज्य के नाम को ढंकने के लिए मजबूर किया। आरोप है कि सुरक्षा बलों ने सरकारी बस को रोक दिया था। बस में पत्रकार सवार थे जिन्हें सरकार मंगलवार को उखरुल जिले में पर्यटन महोत्सव को कवर करने के लिए ले जा रही थी। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) के कर्मचारियों को बस की खिड़की पर लिखे राज्य के नाम को सफेद कागज से ढंकने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सरकार ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। गृह विभाग ने कहा है कि वह “20 मई को ग्वालटाबी चेकपोस्ट के पास मणिपुर शिरुई उत्सव को कवर करने के लिए मीडियाकर्मियों को ले जा रही मणिपुर राज्य सड़क परिवहन बस और सुरक्षाकर्मियों से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करेगी।” आदेश में कहा कि, “समिति किसी भी तरह की चूक की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी।” आदेश के अनुसार, आयुक्त (गृह) एन. अशोक कुमार और सचिव टीएच किरणकुमार सिंह की समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। घटना पर आक्रोश के बीच, सीओसीओएमआई ने बुधवार आधी रात से 48 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया। मैतेई संगठन ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से माफी मांगने तथा सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह और मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह के इस्तीफे की मांग की। सीओसीओएमआई के संयोजक खुरैजम अथौबा ने कहा, “सरकारी बस में मणिपुर नाम हटाने का निर्णय मणिपुर विरोधी है, यह मणिपुर के विचार और इसकी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान को पूरी तरह से चुनौती देता है। मणिपुर के लोग यह जानना चाहते हैं कि किसके अधिकार के तहत यह निर्णय लिया गया। इसे 48 घंटे के भीतर जनता के सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए।” मैतेई और कुकी-जो समुदाय के बीच जातीय संघर्ष से तबाह हुए राज्य में दो साल के अंतराल के बाद शिरुई लिली उत्सव आयोजित किया जा रहा है। फरवरी में एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।