Dr Ajay Pal Singh Aswal Visits Kalasi Animal Breeding Farm to Review Dairy Projects पशुपालन प्रभारी सचिव ने किया पशु प्रजनन फार्म कालसी का दौरा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDr Ajay Pal Singh Aswal Visits Kalasi Animal Breeding Farm to Review Dairy Projects

पशुपालन प्रभारी सचिव ने किया पशु प्रजनन फार्म कालसी का दौरा

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रभारी सचिव डॉ. अजय पाल सिंह असवाल ने पशु प्रजनन फार्म कालसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड पशुपालन सचिव से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 22 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
पशुपालन प्रभारी सचिव ने किया पशु प्रजनन फार्म कालसी का दौरा

पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के प्रभारी सचिव डॉ. अजय पाल सिंह असवाल ने पशु प्रजनन फार्म कालसी दौरा किया। इस दौरान पशुपालन सचिव उत्तराखंड ने पशुपालन विभाग की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। पशुपालन निदेशक डॉ. नीरज सिंघल और संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश जोशी ने केंद्र की ओर से वित्तपोषित परियोजनाओं के तहत प्रगति का विवरण दिया। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संयुक्त आयुक्त आरजीएम डॉ. भूषण त्यागी ने उत्तराखंड के राष्ट्रीय गोकुल मिशन का विवरण दिया। फार्म के परियोजना निदेशक डॉ. एसके सिंह ने फार्म द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

डॉ. अजय पाल सिंह असवाल प्रभारी सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय ने रेड सिंधी, साहीवाल, थारपारकर गायों को भी देखा। उन्होंने आरजीएम के तहत कलसी में चल रहे आरईडीवीएफ कार्यक्रम की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही सीसीबीएफ सूरतगढ़ राजस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए थारपारकर दाताओं पर संचालित आईवीएफ कार्यक्रम की प्रगति की सराहना की। इस दौरान अलका उपाध्याय, सचिव पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निदेशक पशुपालन डॉ. नीरज सिंघल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।