Delhi Public School Summer Camp Comprehensive Activities for Student Development समर कैंप के जरिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDelhi Public School Summer Camp Comprehensive Activities for Student Development

समर कैंप के जरिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास

Saharanpur News - दिल्ली पब्लिक स्कूल में 17 से 29 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शैक्षणिक, शारीरिक और रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल हैं, जैसे कैलीग्राफी, कोडिंग, शूटिंग और खेल। प्रिंसिपल आदेश सिसोदिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 23 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
 समर कैंप के जरिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास

दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 17 मई से 29 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार कैंप में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से शैक्षणिक, शारीरिक व रचनात्मक गतिविधियों को शामिल किया गया है। प्रिंसिपल आदेश सिसोदिया ने बताया कि कैंप में कैलीग्राफी, कोडिंग, शूटिंग, मार्शल आर्ट, स्किल्स फॉर लाइफ और कुकिंग विदआउट फायर जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। वहीं क्रिकेट, बैडमिंटन, स्केटिंग, स्विमिंग व फुटबॉल के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शूटिंग और मार्शल आर्ट जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और लक्ष्य केंद्रित बनाना सिखा रही हैं, जबकि पर्सनैलिटी ग्रूमिंग के माध्यम से उनका आत्मविकास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।