सड़क हादसे में दंपति समेत छह घायल
Pilibhit News - बरखेड़ा। संवाददातासड़क हादसे में दंपति समेत छह घायलसड़क हादसे में दंपति समेत छह घायलसड़क हादसे में दंपति समेत छह घायलसड़क हादसे में दंपति समेत छह घायल

बरखेड़ा। संवाददाता गांव पचपेड़ा पुखा निवासी हरीशंकर पुत्र राम गोपाल अपनी पत्नी दयावती और मासूम पुत्र साहिल के साथ किसी काम बुधवार को कस्बा आए थे। शाम को तीन लोग बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उधर बीसलपुर कोतवाली के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी राजन पुत्र रामदास, उसका चचेरा भाई विपिन पुत्र श्रीपाल और मोहल्ला दुबे निवासी राजेंद्र पुत्र रमेश चंद्र गांव अधकटा स्थित एक वैवाहिक समारोह में जा रहे थे। पचपेड़ा पुखा से पहले ही दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में हरीशंकर और दूसरे बाइक सवार राजन, विपिन को गंभीर चोटें आई। जबकि दयावती, साहिल और राजेंद्र मामूली रुप से घायल हो गए।
गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्तपाल रेफर कर दिया। सभी का हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।