डायन बिसाही मामले में चार को पुलिस ने भेजा जेल
अमड़ापाड़ा। एसंथाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक आदिवासी महिला के डायन बिसाही की निर्मम हत्या मामले में मुख्य आरोपी आत्मसमर्पण सहित कुल चार आरोपी को

अमड़ापाड़ा। एसं थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक आदिवासी महिला के डायन बिसाही की निर्मम हत्या मामले में मुख्य आरोपी आत्मसमर्पण सहित कुल चार आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगारसी के पकलो संथाली गांव में सुरुज मुर्मू की निर्मम हत्या उसी के भतीजे दूरबीन सोरेन ने हत्या किया था। मामले को लेकर मृतिका के पति मिसिल सोरेन के फर्द बयान पर मामले दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के करवाई में मुख्य आरोपी दूरबीन सोरेन न्यायालय में गुरुवार को आत्मसमर्पण किया गया।
वहीं इस मामले में संबंधित अन्य आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसमें जेठा सोरेन, धोनी सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं एक अभियुक्त मानेल सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 37/25 प्राथमिकी दर्ज किया गया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा एवं डायन बिसाही का मामले में 3/4 दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।