कांग्रेस नेता ही कर रहे अपने नेता की ED से शिकायत, रेड के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा
प्रवर्तन निदेशालय कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है और उसने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापेमारी की।

कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की रेड के बाद केंद्रीय मंत्री ने बड़ा दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि कांग्रेस के ही नेताओं ने ईडी से शिकायत की थी। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि शिकायत करने वाले नेताओं की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को है। अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने बुधवार और गुरुवार को रेड की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय से शिकायत की थी।' उन्होंने पूछा, 'कौन है जो ईडी को ऐक्शन लेने के लिए पत्र लिख रहा है?' उन्होंने कहा कि ईडी इसलिए ऐक्शन नहीं ले रही कि वह गृहमंत्री हैं या कांग्रेस के नेता हैं, बल्कि जांच एजेंसी को जब जानकारी मिलती है, तो वह ऐक्शन लेती है।
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के अंदर ही एक गुट परमेश्वर के खिलाफ जानकारी भेज रहा है और नौटंकी कर रहा है। मैं साफ साफ बता दूं कि हम परमेश्वर का सम्मान करते हैं। वह अच्छे राजनेता हैं, लेकिन कांग्रेस में ही कुछ लोग हैं जो शिकायत कर रहे हैं। सिद्धारमैया जानते हैं। उनसे जाकर पूछिए। अब वह ड्रामा कर रहे हैं।'
क्या है केस
प्रवर्तन निदेशालय कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है और उसने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी उन हवाला संचालक और अन्य ऑपरेटर को निशाना बनाकर की गई जिन्होंने सोना तस्करी की आरोपी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के खातों में कथित तौर पर फर्जी वित्तीय लेनदेन किए थे।
निदेशालय ने जिन स्थानों पर छापेमारी की उनमें राज्य में परमेश्वर से जुड़े तीन शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं। परमेश्वर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ‘सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ एवं ‘सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज’ सहित तीन संस्थानों और एक विश्वविद्यालय गए तथा उन्होंने पिछले पांच वर्ष के वित्तीय रिकॉर्ड मांगे।
सीएम से मिले जी परमेश्वर
गुरुवार को परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है। पीटीआई भाषा की रिपोर्ट में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि परमेश्वर ने मुख्यमंत्री को सोने की तस्करी संबंधी मामले के सिलसिले में छापेमारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुख्यमंत्री को उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया जिनमें छापेमारी की गई।'