Severe Damage to Road Due to Rising Water in Luhari Rajbah रजबाहे की पटरी टूटी, आवागमन प्रभावित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSevere Damage to Road Due to Rising Water in Luhari Rajbah

रजबाहे की पटरी टूटी, आवागमन प्रभावित

Shamli News - बुधवार शाम लुहारी रजबाहे में अचानक पानी आने से इस्माईल पुर के निकट रजबाहे की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया। किसानों द्वारा बिना अनुमति के बंबा दबाने के कारण यह घटना हुई। सिचाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 23 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
रजबाहे की पटरी टूटी, आवागमन प्रभावित

बुधवार की शाम लुहारी रजबाहे में पानी आने से इस्माईल पुर के निकट रजबाहे की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई ,जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ग्रामीणो को आने जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जलालाबाद क्षेत्र मे बुधवार की शाम लुहारी मार्ग से अंबहैटा जाने वाली रजबाहे की पटरी इस्माईल पुर के निकट अचानक रजबाहे मे पानी आने से क्षतिग्रस्त हो गई से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया, जिसकी सूचना सिचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग को दी गई, जिसके बाद दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं पटरी टूटने के कारणों की जांच की।

बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण किसानों ने सिचाई के लिए बिना अनुमति के सडक के नीचे बंबा दबाया गया था, रजबाहे मे अचानक तेज पानी आने से बम्बे के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके चलते उक्त स्थान से सडक पूरी तरह से क्षतिगस्त होकर नीचे बैठ गई। पटरी मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में क्षेत्र के लोगो को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में दोनों विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु सम्पर्क नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।