तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते लीची को नुकसान, खेतों में सिंचाई से फायदा
Shamli News - थाना भवन क्षेत्र में तेज हवाओं और बारिश ने लीची के बाग को नुकसान पहुँचाया है। कुछ स्थानों पर आम की फसल भी प्रभावित हुई है, लेकिन कई फसलों को सिंचाई से लाभ मिला है। बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है,...

थाना भवन क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ देर शाम बारिश के चलते लीची के बाग को नुकसान हुआ है कुछ स्थानों पर आम की फसल को भी नुकसान बताया गया है वही खेतों में सिंचाई से कई फसलों को लाभ हुआ है इसके साथ ही नागरिकों को गर्मी से भी राहत मिली है। थाना भवन क्षेत्र में देर शाम तेज हवाओं के साथ-साथ गरज के साथ तेज बारिश हुई। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई परंतु कुछ समय के लिए हुई बारिश से गर्मी से परेशान नागरिकों के चेहरे खिले दिखाई दिए। किसानो की माने तो विनोद सैनी, आशु सैनी ने बताया कि उनके खेत में चेरी, गन्ना व गोभी की फसल लगी हुई है।
तीनों फसलों में बारिश से सिंचाई को लाभ हुआ है। उधर लीची बाग के स्वामी देशपाल सैनी ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण लीची में फटने की शिकायत आने लगी है वहीं फसल भी मौसम के बदलाव के कारण कम होगी। इससे लीची की बागवानी को खासा नुकसान होगा। क्षेत्र में तेज हवा का कई दिनों से प्रभाव हो रहा है। इससे आम की फसलों को स्वाभाविक नुकसान होता है। हालांकि क्षेत्र में आई तेज आंधी से अभी आम की फसल को इतना नुकसान नहीं है परंतु जिन स्थानों पर इक्का-दुक्का आम के पेड़ लगे हैं उनकी कोपालों को नुकसान पहुंचा है जबकि आम के बाग़ में हवा का प्रभाव कम होने से थाना भवन क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान कम हुआ है। उधर बुधवार देर शाम आई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान थे इसके बाद मौसम एक का एक सुहावना हो गया गर्मी में पारा लुढ़ककर लगभग 10 डिग्री घट गया। जिससे गुरुवार प्रात जहां ठंड प्रतीत हुई वही दिन भर मौसम में हल्की नमी बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।