Pakur Students Complain of Poor School Administration Leading to Failures विद्यालय की लापरवाही से दर्जनों बच्चे हुए फेल, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPakur Students Complain of Poor School Administration Leading to Failures

विद्यालय की लापरवाही से दर्जनों बच्चे हुए फेल

पाकुड़। प्रतिनिधिआदर्श बिलटू मध्य विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को जिला शिक्षा विभागीय के वरीय पदाधिकारी से मिलकर विद्यालय की लापरहवीर के कारण फेल

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 23 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय की लापरवाही से दर्जनों बच्चे हुए फेल

पाकुड़। प्रतिनिधि आदर्श बिलटू मध्य विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को जिला शिक्षा विभागीय के वरीय पदाधिकारी से मिलकर विद्यालय की लापरहवीर के कारण फेल हो जाने की शिकायत किया है। शिकायत करते हुए छात्रों ने बताया कि वर्ष 24-25 में कक्षा आठवीं का रिजल्ट जैक में जारी किया गया। जिसमें उक्त विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं फेल हो गए है। इसे लेकर छात्र सोम कुमार ठाकुर, कुणाल कुमार घोष, शंकर प्रसाद साहा, कार्तिक घोष, दीप दास, सुकु साहा, अनुराग मंडल, जीवन सरकार ने बताया कि विद्यालय से इंटरनल मार्क्स दिया जाता है जो इस बार नहीं दिया गया है। जिसके कारण हम सभी लगभग 30 के आस पास छात्र फेल हो गए है और हमारा रिजल्ट भी जैक में अपलोड हुआ है।

इससे हम सब का एक वर्ष बर्बाद हो जायेगा। विद्यालय प्रशासन की गलती का शिकार हम छात्र को होना पड़ रहा है। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि 30 छात्र फेल होने की जानकारी मिली है। विभाग द्वारा टीम गठित करते हुए जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।