चारघाट में ट्रैक्टर के धक्के से बच्चे की मौत
चारघाट गांव में ट्रैक्टर के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक कृष कुमार आरा के बलबतरा

शाहपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव में ट्रैक्टर के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक कृष कुमार (12 वर्ष) आरा के बलबतरा के चुनमुन पासवान का पुत्र था। कृष कुमार अपने रिश्तेदार के यहां चारघाट आया था। चारघाट में ट्रैक्टर से धक्का लगने से कृष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। उसका इलाज शाहपुर में कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने शव का पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है।
आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। जिला पार्षद गंगाधर पांडे ने चारघाट में मृतक के रिश्तेदारों के घर जाकर सांत्वना दिया और ढांढ़स बंधाया। साथ ही हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।