DM Jasjit Kaur Addresses Village Issues in Bijnaur Ensures Pension and Development Programs आवास मानक के अनुरूप न पाए जाने पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Addresses Village Issues in Bijnaur Ensures Pension and Development Programs

आवास मानक के अनुरूप न पाए जाने पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

Bijnor News - बिजनौर में डीएम जसजीत कौर ने ग्राम सब्दलपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने वृद्धावस्था, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को सुनिश्चित करने के लिए कैंपों का आयोजन करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
आवास मानक के अनुरूप न पाए जाने पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

बिजनौर। डीएम जसजीत कौर गांव की समस्या-गांव में समाधान के तहत विकास खंड नजीबाबाद के ग्राम सब्दलपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों की समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया गया। डीएम जसजीत कौर ने निर्देश दिए कि गांव में वृद्धावस्था, निराश्रित तथा दिव्यांग पेंशन के पात्र लाभार्थी मौजूद हैं, उनको शत प्रतिशत रूप से पेंशन दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट मंशा है कि विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे और उनकी समस्याओं का उन्हीं के द्वार पर समाधान कराना भी सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने लिंक मार्ग के क्षतिग्रस्त एवं जर्जर अवस्था में पाए जाने पर तत्काल उसकी समुचित मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। डीएम ने गांव में स्थापित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। पुस्तकालय में सफाई, बैठने की व्यवस्था तथा पुस्तकों का रख-रखाव सही पाया गया। गांव में संपन्न विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में लाभार्थी अहसास पुत्र मजीद का आवास मानक के अनुरूप न पाए जाने पर उन्होंने परियोजना अधिकारी डीआरडीए को उसकी जांच करने के लिए नामित करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान नाले-नालियां बंद और गंदगी से भरी पाए जाने पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम द्वारा गांव में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया और कालेज में लगने वाली समर क्लास कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि समर क्लासेज में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की व्यवस्था एवं उनका समुचित मार्गदर्शन भी कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसपी अभिषेक झा, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत सिंह अरोड़ा, डीसी मनरेगा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।