शिकोहाबाद में अवैध कॉलोनी पर गरजा विप्रा का महाबली
Firozabad News - शिकोहाबाद के पुरातन स्कूल के पास विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। सुरेंद्र पहलवान ने बिना अनुमति 25 बीघा जमीन पर प्लाटिंग की थी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई की...

शिकोहाबाद के पुरातन स्कूल के पास विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध रूप से कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। सुरेंद्र पहलवान निवासी मुस्तफाबाद रोड ने सरस्वती पुरातन स्कूल के पास बिना विकास प्राधिकरण से अनुमति लिए ही 25 बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर दी। प्रॉपर्टी डीलर ने विभाग से ले आउट पास नहीं लिया था। ऐसे में गुरुवार को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगर आयुक्त ऋषि राज के निर्देश पर सहायक अभियंता अकरम, राकेश तोमर सहायक अभियंता, दिनेश कुमार अवर अभियंता, सिटी मजिस्ट्रेट सचिव विनोद कुमार पांडे की अगुआई में अवैध प्लॉटिंग पर महाबली की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध कॉलोनी काटने वालों में अफ़रा तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनाइजर बिना विकास प्राधिकरण के अनुमति के लिए प्लाटिंग कर रहे हैं जो पूरी तरह से अवैध है। ऐसे प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। आगे भी कायवाही जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।