Fraudulent Loan Scheme Police Arrests Accused Using Fake Documents फर्जी बैनामा बनवा लोन लेने वाला शातिर गिरफ्तार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFraudulent Loan Scheme Police Arrests Accused Using Fake Documents

फर्जी बैनामा बनवा लोन लेने वाला शातिर गिरफ्तार

Firozabad News - उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी बैनामा के आधार पर बैंक से लाखों रुपये का लोन लेने वाले इकलाख खां को गिरफ्तार किया है। 2019 में उसने एक मकान खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से 15 लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 23 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी बैनामा बनवा लोन लेने वाला शातिर गिरफ्तार

थाना उत्तर पुलिस ने फर्जी बैनामा के आधार पर बैंक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लोन लेने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाने पर धारा 420, 467, 468 तथा 471 के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने इकलाख खां पुत्र मंजूर खां निवासी-45 इमामबाडा थाना रसूलपुर हाल निवासी एच-245 ए, प्रताप विहार विजय नगर जिला गाजियाबाद को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त इकलाख खां ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में वह चूडी बनाने और बेचने का काम करता था।

उसी सिलसिले में उसका बैंक आना जाना रहता था। बैंक में उसकी रिहान पुत्र वलीउल्लाह निवासी रसूलपुर टंकी थाना रसूलपुर से मुलाकात हुई थी। उनसे कागजात वगरैह ले लेता था तथा बैंक में पैरवी करके लोन दिलाने में मदद करता था। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उसे एक नये मकान की आवश्यकता थी। जिसके लिए उसे लोन की जरूरत थी। इस बात की चर्चा उसने रिहान से की रिहान ने उसे मौजा सैलई में एक पक्का मकान दिखाया था। वह मकान को क्रय करने के बजाय न केवल लोन लेना चाहता था। उसने मकान के मूल बैनामा 27 दिसम्बर 1979 के मूल कागजात निकलवाकर उससे मिलती जुलती फर्जी बैनामा पेपर तैयार किया। जिसमें पोखी राम पुत्र परमसुख से युनुस खां को विक्रय किया है। उस समय बैनामा दस्तावेज पर फोटो नहीं लगती थी। इसी का फायदा उठाकर उस मकान को क्रय करने के लिए 2019 में फर्जी तरीके से लोन ले लिया था। नकली युनूस खान से एग्रीमेन्ट करवाया। उसी एग्रीमेन्ट के आधार पर उसनेव सैन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में लोन के लिए एप्लाई किया था। जिसके आधार पर बैंक ने उक्त मकान को क्रय करने के लिये करके 15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ था। मामले में तत्कालीन बैंक प्रबंधक लक्ष्मी चंद्र मीणा ने इकलाख सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।