सड़कों की अस्पष्ट रिपोर्ट पर जांच के लिए एडीएम सिटी नोडल
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान बनी 103 सड़कों की जांच रिपोर्ट अस्पष्ट आने के बाद एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 40 फीसदी रिपोर्ट में गंभीर खामियां हैं। सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक...

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान बनाई गई 103 सड़कों पर अस्पष्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद अब एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को नोडल बनाया गया है। पूरी जांच रिपोर्ट के बाद वो डीएम और सीडीओ को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उनके नेतृत्व में 40 फीसदी गलत जांच रिपोर्ट का मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में सत्यापन होगा। विभागों को मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में कैसे काम करना है, इसे बताने के लिए शुक्रवार शाम मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में बैठक बुलाई गई है। महाकुम्भ में पीडीए और नगर निगम की बनाई 103 सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जांच बैठाई थी।
पिछले दिनों विभागो ने रिपोर्ट सौंपी तो 40 फीसदी रिपोर्ट एकदम अस्पष्ट है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि वैसे तो रिपोर्ट अस्पष्ट है, लेकिन 40 फीसदी रिपोर्ट तो बिल्कुल ही पढ़ने योग्य नहीं है। ऐसे में गांधी सभागार में शुक्रवार को तीन बजे बैठक होगी, जिसमें डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ और सीडीओ हर्षिका सिंह को भी बुलाया गया है। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को जांच का नोडल नामित किया है। उनका नेतृत्व डीएम व सीडीओ करेंगे। जांच में किन बातों पर ध्यान देना है। इसे बैठक में सभी अफसरों को बताया जाएगा। नालियों का गलत हुआ निर्माण नगर निगम ने जांच में बताया कि पीडीए ने जो नाली बनाई उसका एलाइनमेंट ठीक नहीं है। जिसके कारण तमाम जगह जलभराव होगा। जल्द ही इन नालियों को नगर निगम को सौंपा जाना है। इस मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होगी। कैसे सूख गए पौधे, तय होंगे जिम्मेदार मंडलायुक्त ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान शहर में लगाए तमाम पौधे सूख रहे हैं। इन पौधों के लिए किसे जिम्मेदार बनाया गया था, उसने क्या किया। इस पर भी बैठक में चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।