रजिस्टार कार्यालय से चोरी के खुलासे को जांच शुरू
Etah News - जलेसर पुलिस ने रजिस्टार कार्यालय से लाखों की चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने पहले रैकी की और फिर तिजोरी को ग्राइंडर से काटकर एक लाख 77 हजार 730 रुपये चुरा लिए। पुलिस CCTV फुटेज के माध्यम...

रजिस्टार कार्यालय से लाखों की चोरी के मामले में जलेसर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने पहले रैकी की होगी। रैकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सब रजिस्टार रविंद्र पाल सिंह ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि गुरूवार सुबह नौ बजे तहसील स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय का ताला टूटा मिला और अंदर जाकर देखा। तिजोरी नीचे पड़ी मिली थी।
तिजोरी पीछे से कटी हुई थी। चोरों ने ग्राइंडर से तिजोरी काटी थी। सब रजिस्टार के अनुसार चोर तिजोरी काटकर उसमें रखे एक लाख 77 हजार 730 चोरी कर ले गए। जानकारी पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। जलेसर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस का कहना है कि चोरों को तलाश किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।