Police Investigate Major Theft at Registrar Office in Jalesar रजिस्टार कार्यालय से चोरी के खुलासे को जांच शुरू , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPolice Investigate Major Theft at Registrar Office in Jalesar

रजिस्टार कार्यालय से चोरी के खुलासे को जांच शुरू

Etah News - जलेसर पुलिस ने रजिस्टार कार्यालय से लाखों की चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने पहले रैकी की और फिर तिजोरी को ग्राइंडर से काटकर एक लाख 77 हजार 730 रुपये चुरा लिए। पुलिस CCTV फुटेज के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 23 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्टार कार्यालय से चोरी के खुलासे को जांच शुरू

रजिस्टार कार्यालय से लाखों की चोरी के मामले में जलेसर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने पहले रैकी की होगी। रैकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सब रजिस्टार रविंद्र पाल सिंह ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि गुरूवार सुबह नौ बजे तहसील स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय का ताला टूटा मिला और अंदर जाकर देखा। तिजोरी नीचे पड़ी मिली थी।

तिजोरी पीछे से कटी हुई थी। चोरों ने ग्राइंडर से तिजोरी काटी थी। सब रजिस्टार के अनुसार चोर तिजोरी काटकर उसमें रखे एक लाख 77 हजार 730 चोरी कर ले गए। जानकारी पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। जलेसर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस का कहना है कि चोरों को तलाश किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।